– सुखाड़िया नगर के रिहायशी इलाके में दिखा पैंथर, सीसीटीवी में कैद हुआ पैंथर का मूवमेंट, लोगों में भय
– घनी आबादी वाले क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट से लोगों में भय लोगों ने वन विभाग से जल्द से जल्द पिंजरा लगाने की मांग
देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़
नाथद्वारा नगर के घनी आबादी क्षेत्र सुखाड़िया नगर में लगातार हो रहे पैंथर के मूवमेंट से लोगों में भय बना हुआ है। मोहल्लेवालों ने प्रशासन से पैंथर के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुखाड़िया नगर में पैंथर दिखाई देने के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो रिहायशी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लगातार पैन्थर की मूवमेंट दिखाई दी। वहीं पिछले कुछ दिन में पैंथर द्वारा रिहायशी इलाके में कई स्वान का शिकार किया है।
जिससे लोगों में भय व्याप्त है। उन्होंने बताया की रात्रि में 12 बजे के करीब पैंथर को मुख्य सड़क पर घुमते हुए देखा गया है और इससे पहले कोई अनहोनी घटना हो इससे पूर्व ही विभाग इस संबंध में कार्यवाही करते हुए उचित कदम उठाए व पैंथर के मूवमेंट वाली जगह पर पिंजरा लगाए। बता दें कि सुखाड़िया नगर घनी आबादी वाला क्षेत्र है और देर रात तक लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है वहीं कई लोग रात्रि में इसी सड़क पर बच्चों के साथ वॉक भी करते हैं ऐसे में पैंथर द्वारा किसी पर हमला भी हो सकता है।