Monday, September 23

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद

सरपंच देश के संविधान के सबसे छोटी लेकिन सबसे मजबूत इकाई होती है। एक सरपंच जमीनी स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपने गांव का भविष्य तय करता है। इसी क्रम में निर्मल ग्राम पंचायत पसुन्द के सरपंच अयन जोशी का एक निजी प्रोग्राम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा यशस्वी सरपंच के रूप में सम्मानित किया गया। सरपंच अयन जोशी का चयन राज्य के 11,323 सरपंचों में से राज्य की जूरी टीम द्वारा टॉप 20 में किया गया।

सरपंच जोशी का चयन इनकी विकासशील सोच के आधार पर किया गया। इन्होंने अब तक अपनी पंचायत में पानी के पुर्णतया समाधान के लिए जल जीवन मिशन व जाखम बांध जैसे बड़े प्रोजेक्ट से पंचायत को जोड़ने का प्रस्ताव केंद्र सरकार स्तर तक रखा जिसमे से जल जीवन मिशन का प्रोजेक्ट पास होकर ग्राम पंचायत में 1 लाख लीटर की टंकिया, वाटर फ़िल्टर प्लांट, नवीन पाइप लाईन का कार्य प्रगति पर है। साथ ही चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर एक सुंदर हरिओम उपवन की रचना इनके द्वारा की जा चुकी है। पंचायत में शराबबंदी अभियान को लेकर भी सरपंच जोशी लगातार प्रयासरत है।

Exit mobile version