Monday, September 23

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद। Rajasthan Pulse News

राजसमंद जिले की नाथद्वारा नगर पालिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भलावतों का खेड़ा में श्रीनाथपुरम में कराए जा रहे बंगलों के निर्माण को सील कर दिया है। नाथद्वारा नगर पालिका के कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी बृजेश राय ने बताया कि भलावतों का खेड़ा में कॉलोनाइजर प्रकाश चंद्र काबरा द्वारा श्रीनाथपुरम नाम से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था जिसकी आवश्यक स्वीकृतियां निर्माणकर्ता द्वारा नहीं ली गई थी।

नगर पालिका ने 28 जून को प्रकाश चंद्र काबरा को अंतिम नोटिस जारी कर अवैध निर्माण रोकने के लिए पाबंद किया था। लेकिन नोटिस की अवहेलना करते हुए काबरा द्वारा लगातार अवैध निर्माण करवाया जा रहा था। ऐसे में राजस्थान नगर पालिका अधिनियम की धारा 194 (7) (F) के तहत् कार्रवाई करते हुए भलावतों का खेड़ा की आराजी न० 613/404, 404, 458मी., 623/458, 459 की जमीन पर बिना परमिशन करवाए जा रहे अवैध निर्माण को अगले आदेश तक सीज कर दिया है।

Exit mobile version