Saturday, November 23

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजसमंद जिले के नाथद्वारा न्यायालय परिसर में पानी के होद में फंस गए एक दुर्लभ प्रजाति के उल्लू का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया और उसे फिर से आजाद कर दिया। इससे पहले नाथद्वारा न्यायालय परिसर में पानी के होद में उल्लू के फंसने की सूचना पर लोक अभियोजक संतोष सनाढ्य ने वन विभाग के रेंजर देवेंद्र पुरोहित को दी, जिस पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पानी के होद में फंसे उल्लू को निकाल कर आजाद किया। इस दौरान पीपी अधिवक्ता संतोष सनाढ्य, अधिवक्ता सौरभ  वसिष्ठ अन्य अधिवक्ता और वनविभाग की टीम मौजूद रही।

Exit mobile version