Monday, September 23

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद। Rajasthan Pulse News

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत आज नाथद्वारा पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग के दर्शन किए, जिसके बाद कृष्ण भंडार में मंदिर परंपरानुसार अधिकारी सुधकार शास्त्री ने उपरना ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रशाद भेंट कर उनका स्वागत किया।

मंत्री गहलोत ने प्रभु से प्रदेश में खुशहाली की कामना की। उन्होंने बताया कि प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में तरक्की कर रहा है और आने वाले बजट में प्रदेश की जनता को कई लाभ मिलेंगे। उन्होंने उपचुनावों में भी सभी सीटों पर भाजपा के विजय होने का भरोसा जताया। उन्होंने राजकुमार रोत के बयान पर कहा कि कांग्रेस देश प्रदेश में फुट डालो और राज करो कि नीति अपना रही है, पर जनता समझदार है और कांग्रेस की चाल में नही आने वाली, हम सभी हिन्दू भाई भाई हैं हममें कोई मतभेद नही है।

कांकरोली स्थित मुख़र्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की अर्पित
जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर राजसमंद भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंत्री अविनाश गहलोत, जिलाध्यक्ष मान सिंह बाहरठ और राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कांकरोली स्थित मुख़र्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला मीडिया संयोजक नर्बदा शंकर पालीवाल ने बताया कि मंत्री गहलोत ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा राष्ट्रहित में दिए उनके संपूर्ण जीवन के बारे में प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों से मुखर्जी की तरह निस्वार्थ भाव से संगठन एवं राष्ट्रहित में समर्पण देने का आह्वान किया।

Exit mobile version