देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजसमंद जिले की आमेट खनन विभाग ने जैतपुरा पंचायत के आगल गांव में कार्रवाई करते हुए फेल्सपार का अवैध खनन करने वालों पर चार लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। खनिज अभियंता गोपाल बच्छ ने बताया कि गांव में निजी खातेदारी जमीन पर खनन कर रहा था जिसके पास लीज, परमिशन और वैध दस्तावेज नहीं थे।

ऐसे में मौके से एक जैसीबी मशीन, अवैध फेल्सफार से भरे एक डंपर और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया। सरकारी गाड़ी को देखकर मौका स्थल से मजदूर फरार हो गए। खान विभाग में वाहनों को जब्त कर कार्यालय पर खड़ा करवाया और आरोपित पर 4 लाख 7हजार 384 रुपये का जुर्माना लगाया।