Wednesday, November 27

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

केंद्र सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान में रेल परियोजना के विकास व इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 9959 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया है। वहीं इसको लेकर राजसमंद मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री सुशील बडाला का कहना है कि रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के जन्म भूमि के प्रति अपने जज्बे को हम प्रणाम करते हैं।

आजादी के बाद राजस्थान राज्य के लिए रेल परियोजना विकास हेतु सबसे अधिक बजट राशि 9959 करोड़ रुपए आवंटित करने पर मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन राजसमंद एवं राजसमंद की समस्त जनता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेलमंत्री अश्विन वैष्णव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करती है। साथ ही निवेदन  किया गया है कि राजसमंद जिला मुख्यालय का कांकरोली स्टेशन जो की आजादी से पूर्व बना हुआ है को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित करने की कृपा करें।

नाथद्वारा से देवगढ़ प्रथम फैज़ के ब्रॉडगेज निर्माण को शीघ्र पूरा करा कांकरोली स्टेशन पर ब्रॉडगेज लाइन चालू की जाए एवं कुंवारिया, गंगापुर, भीलवाड़ा रुट का सर्वे कराकर कांकरोली स्टेशन से जोड़ने हेतु नई रेल लाइन स्वीकृत करने की कृपा करावें। ताकि राजसमंद क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके व यहां का प्रमुख मार्बल व्यवसाय फलफूल सके।

Exit mobile version