Saturday, April 19

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजसमंद जिले में इन दोनों पैंथरों का आतंक जबरदस्त देखने को मिल रहा है। इन आदमखोर पैंथरों द्वारा मवेशियों के साथ-साथ इंसानों का भी शिकार किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में कुछ दिन पहले इन आदमखोर पैंथर द्वारा एक महिला व एक पुरुष का शिकार किया गया था इसके चलते दोनों की मौत हो गई थी।

दरअसल यह पूरा मामला राजसमंद जिले के पिपलांत्री इलाके के भूड़ान और अंडेला गांव का है। वही पैंथर के आतंक के चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश था और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया था। वहीं इसके बाद राजसमंद वन विभाग द्वारा इलाके में 5 से 6 पिंजरे लगाए गए थे इसके बाद भूड़ान में देर रात एक पैंथर पिंजरे में कैद हुआ तो वही अंडेला गांव में आज अलसुबह एक और आदमखोर पैंथर पिंजरे में कैद हुआ जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जानकारी दे कि अभी भी इस इलाके में कुछ और पैंथरों का आतंक बना हुआ है।



Exit mobile version