Thursday, December 12

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले के खमनोर थाना इलाके में स्थित चिकलवास गांव में निर्माणाधीन धर्मशाला की छत गिरने से बड़ा हादसा सामने आया है। बता देगी छत के मलबे के नीचे लगभग 13 लोग दबकर घायल हो गए, जिन्हें नाथद्वारा के चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। घायलों को नाथद्वारा अस्पताल लाते समय 4 लोगों की मौत हो हुई।

तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही राजसमंद कलक्टर डॉ भंवरलाल और राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी देर रात तक मौके पर ही मौजूद रहे। तो वही राजसमंद अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर नाथद्वारा अस्पताल पहुंचे जहां घायलों का डॉक्टर टीम के द्वारा तुरंत उपचार के लिए निर्देशित किया।

Exit mobile version