Thursday, November 21

देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने जिले में स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए शनिवार से ‘माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस’ अभियान की शुरुआत की है।उन्होंने अपनी पहली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में दिशा निर्देश दिए थे जिसके चलते यह अभियान शुरू आज शुरू हुआ। इस अभियान का उद्देश्य सभी राजकीय कार्यालयों और प्रतिष्ठानों में स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना है, ताकि यहां आने वाले आमजन को एक साफ-सुथरा और सकारात्मक माहौल प्राप्त हो सके। असावा ने पदभार ग्रहण करते ही जिले में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और व्यवस्थित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा, “स्वच्छ कार्यालय न केवल कर्मचारियों की कार्यक्षमता को बढ़ाता है, बल्कि जनता के लिए एक सकारात्मक अनुभव भी तैयार करता है। शनिवार को पहले चरण के तहत, सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने अवकाश के दिन कार्यालय में आकर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने अपने कार्यालयों को साफ-सुथरा बनाया ताकि आने वाले दिनों में कार्यालय का वातावरण स्वच्छ और अनुकरणीय रहे। बता दें कि इस अभियान के दूसरे चरण में निजी संस्थानों और प्रतिष्ठानों तक विस्तारित किया जाएगा, ताकि इसे जन अभियान का रूप दिया जा सके। निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे जिले में स्वच्छता के प्रति एक नया दृष्टिकोण विकसित हो सके।

Exit mobile version