Friday, April 11
बारिश के मौसम में जहरीले जानवरों का डर सताने लगा है।

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद। Rajasthan Pulse News

राजसमंद जिले की पीपरड़ा पंचायत के देवपुरिया गांव का सामने आया है। जहां पर घर के बाहर रात्रि के वक्त 4 साल के मासूम को कोबरा सांप ने काट लिया। जिस पर परिजन उसे लेकर आरके जिला अस्पताल पहुंचे, वहीं स्नेक कैचर भी रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा, बाद में जांच के बाद डॉक्टर ने बालक को गंभीर हालत में उदयपुर के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक देवपुरिया कस्बे मे देवीलाल जाट का 4 साल के बालक प्रतिक घर के बाहर था तभी चबूतरे के पास बनी नाली मे से 5 फ़ीट लम्बा कोबरा सांप बाहर आया और प्रतिक के पांंव पर काट लिया। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। परिजन इलाज के लिए बच्चे को आरके जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इसकी सूचना पर स्नेक कैचर नवीन गहलोत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से चबूतरे को तोड़कर 5 फ़ीट लम्बे कोबरा सांप को पकड़ा , उसे प्लास्टिक के डिब्बे मे बंद कर तुरन्त आरके हॉस्पिटल पहुंचे। स्टाफ ने कुछ देर बाद बच्चे को उदयपुर रेफर कर दिया बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Exit mobile version