Saturday, September 21

देवेन्द्र शर्मा राजस्थान पल्स न्यूज

जलझूलनी एकादशी पर राजसमंद के चारभुजा में भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। बता दे की मेवाड़ और मारवाड़ के साथ ही पूरे राज्य में प्रसिद्ध गड़बोर चारभुजा नाथ जी का ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम जलझूलनी एकादशी पर होता है और मेले का भी आयोजन होता है इस मेले में लाखों की तादात में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। तो वहीं इस दौरान चारभुजा नाथ जी यानी ठाकुर जी के बाल स्वरूप को मंदिर से साल में एक बार नगर का भ्रमण कराया जाता है।

वहीं बता दें कि ठाकुर जी के बाल स्वरूप को सोने की पालकी से नगर में भ्रमण करवाते हुए दूध तलाई तक ले जाया जाता है। वहां पर प्रभु को स्नान करवाकर भोग लगाया जाता है और पुनः मंदिर में ठाकुर जी को विराजित किया जाता है। वहीं इस दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं पर गुलाल उड़ाई जाती है। लक्खी मेले में प्रदेश से ही नहीं अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु इस मेले में आते हैं। तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर लगभग 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। 

Exit mobile version