Saturday, September 21

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

नाथद्वारा के नाथुवास तालाब का जल स्तर अधिक हो जाने से ऑवर-फ्‌लो होने के साथ जन-हानि की संभावना को देखते हुए बुधवार सुबह तालाब से मोटर व पंप की सहायता से पानी बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसडीएम रक्षा पारिख ने इस संबंध में  जल संसाधन विभाग व नगर पालिका को पत्र लिखकर जलस्तर को तीन फीट तक कम करवाये जाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद आज सुबह दलबल के साथ पहुँचे प्रशासन ने मोटरों व पंप की सहायता से तालाब से पानी निकालने का कार्य शुरू किया।

बता दें कि इसके डूब क्षेत्र में कई घरों में पानी भर गया था। जिसके बाद पीड़ित परिवारों ने इस सम्बन्ध में कई ज्ञापन भी दिए थे। वहीं आम जन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तालाब के जल स्तर को लगभग 03 फीट कम करवाने के निर्देश दिए गए है। लगातार हुई बारिश से नाथूवास तालाब का जल स्तर काफी ज्यादा हो चुका था, जिससे जन-हानि की संभावना भी बनी हुई थी।

Exit mobile version