Sunday, September 22

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजसमंद के देलवाड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला टोल नाका के पास में आने वाला मजेरा गांव जहां हाईवे के ऊपर बनाया गया पुल नीचे से निकलने वाले लोगों के परेशानी का सबब बनता जा रहा है। दरअसल टोल नाके के नीचे रोड से उदयपुर जाने का रास्ता है और पास में ही एक विद्यालय है जहां पर लगभग 200 बच्चे पढ़ते हैं और इसी रोड से ग्रामीण गुजरते हैं लेकिन जब से यह रोड बना है और ऊपर पुल बना है तब से ही बारिश के दिनों में पुल के नीचे पानी आ जाने से स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है और यहां से गुजरने वाले लोगों को भी परेशान होना पड़ता है। इस समस्याओं को लेकर लोगों ने देलवाड़ा में आयोजित हुई रात्रि चौपाल में स्थानीय लोगों ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी।



Exit mobile version