देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजसमंद के राजनगर थाने के बाहर हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों का धरना प्रदर्शन किया और इस दौरान उन्होंने बीच रोड पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी पढ़ा। बता दें कि इन हिंदू संगठन के लोगों ने आक्रोश के चलते थाने के बाहर धरना प्रदर्शन दिया है। दरअसल गणेश चतुर्थी के दिन निकली शोभायात्रा के दिन समुदाय विशेष से जुड़े कुछ युवकों द्वारा यात्रा में विघन डालने का प्रयास किया था। उस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन युवकों को पकड़कर थाने लाई।
जिसके बाद मामला शांत हुआ। ऐसे में इन युवकों द्वारा रात्रि में फिर से उत्पात मचाया गया और जिन युवको द्वारा समुदाय विशेष से जुड़े युवकों की पहचान और नाम बताने पर इन समुदाय विशेष के युवकों ने मारपीट और तोड़फोड की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद माहौल गर्मा गया। इसी के चलते आज सुबह हिंदू संगठनों से जुड़े उचित कार्रवाई करवाने के लिए राजनगर थाने के बाहर पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
तो वहीं सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि मामले में रात्रि में कुल 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं जल्द मुख्य चार आरोपितों को भी पकड़ लिया जाएगा। आपको बता दें कि राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में फरार चल रहे मुख्य अरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए चार से पांच टीमों का गठन किया है।
बताया जा रहा है जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तो वहीं धरना प्रदर्शन को लेकर बजरंग दल विभाग संयोजक राजेश सांवरिया ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन निकली भगवान गणेश जी की शोभा यात्रा में समुदाय विशेष से जुड़े कुछ युवकों ने विघन डालने का प्रयास किया गया था। नाम पता बताने पर इन्होंने रात्रि में मारपीट की और फरार हो गए। ऐसे में यदि इन्हें जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आज से भी ज्यादा बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।