Sunday, September 22

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले के केलवा कस्बे से आज 225 कांवड़ियों का जत्था पवित्र जल लेकर मेवाड़ के अमरनाथ परशुराम महादेव के लिए रवाना हुआ। कल श्रावण के तृतीय सोमवार पर कावड़िये भगवान परशुराम का जलाभिषेक करेंगे। आज बालाजी भक्त मंडल की ओर से ब्रह्मगिरि महादेव मंदिर परिसर से आयोजित कावड़ यात्रा में करीब सवा 2 सौ से अधिक लोगो ने भाग लिया । जो एक ही वेशभूषा में कावड़ हाथ में लिए हुए, भोले बाबा के जयकारों साथ ही कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकले।

ग्रामीणों के द्वारा पुष्प वर्षा के साथ ही जय कारों के साथ स्वागत किया गया। वही कावड़ियो में नन्हे मुन्नहो ने भी अपने हाथो में कावड़ थामे चलते रहे। परशुराम महादेव मंदिर के लिए निकलेंगे जो आज रात्रि विश्राम मजेरा में कर सोमवार को सुबह परशुराम महादेव मंदिर पहुंचकर जिला अभिषेक करेंगे।

Exit mobile version