देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजसमंद जिले के कुम्भलगढ उपखंड के सेठ चम्पालाल सागरमल कोठारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गजपुर में राजस्थान राज्य स्काउट गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण में 110 स्काउट गाइड पर भाग ले रहे हैं। चौथे दिन शिविर का उद्घाटन ब्लाक शिक्षा अधिकारी कुम्भलगढ शम्भु लाल टांक और कुम्भलगढ सन्दर्भ व्यक्ति पृथ्वी सिंह झाला रहे।
शिविर में अनेक प्रकार के ध्वज ज्ञान गांठ लगाने, पायनियरिंग लेशे, खोज के चिन्ह, ध्वजगान, प्रार्थना, जनरल सेल्युट करना, सिटी के माध्यम से संकेत समझना दिशा ज्ञान जानकारी आदि अन्य सेवा कार्य में भागीदारी आदि प्रशिक्षण दे रहे हैं। ब्लाक शिक्षा अधिकारी टांक ने कहा कि जीवन में सेवा कार्य अपनाना ही हमारा दायित्व है। हमे हमेशा ईमानदारी,कर्तव्यनिष्ठा, स्वाभिमान और सम्पूर्ण अनुशासन का अनुसरण करना जरूरी है। यह सभी स्काउट व गाइड गतिविधियों में सीखने का अवसर प्रदान करता है वही पृथ्वी सिंह झाला ने भी सेवा कार्य व नियमों से विस्तार से बताया।