Monday, September 23

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद। Rajasthan Pulse News

राजसमंद जिले से होकर गुजरने वाले भीलवाड़ा उदयपुर राजमार्ग पर मोही फाटक के पास स्कूली बस और पिकअप में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो स्कूली बच्चे और तीन अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मोही फाटक के पास निजी स्कूल की बस बच्चों को ड्राप करके जा रही थी, तभी सामने से आ रही पिकअप की स्कूली बस से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक क्षतिग्रस्त वाहन में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहीं स्कूली बस के चालक और परिचालक के साथ ही दो बच्चें भी घायल हो गए। दोनों ही वाहन के चालक और परिचालक को आरके जिला अस्पताल लाया गया, जबकि स्कूली बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज करवाया गया।

आरके अस्पताल से पिकअप ड्राइवर और स्कूल बस के परिचालक की हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर कर दिया। हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ लाइन में वाहनों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची कांकरोली पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे करवा कर यातायात सुचारू करवाया।

Exit mobile version