Monday, September 23

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

मानो ऐसा लग रहा है कि राजसमंद में बजरी माफियाओं को किसी का डर नहीं है। दरअसल एक ऐसा मामला सामने आया है कि नो एंट्री जोन में धड़ल्ले से तेज गति से बजरी से भरे डंपर दौड़ रहे हैं। ऐसे में कभी भी तेज रफ्तार के चलते बड़ा हादसा सामने आ सकता है। वही सबसे खास बात यह है कि यह बजरी से भरे डंपर कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस के सामने से तेज स्पीड से होकर निकल रहे हैं।

इस पूरे दृश्य को मीडिया के कैमरे में कैद किया गया तो वहीं पास में खड़े लोगों ने भी इसका वीडियो अपने अपने मोबाइल में बनाया। तो वहीं अब राजसमंद माइनिंग, परिवहन और पुलिस विभाग पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि शहर में यह बजरी से भरे डंपर एक चौकी और दो पुलिस थानों की बॉर्डर सीमा पार करता हुआ राजसमंद सिविल लाइन वाली रोड पर कैसे पहुंच गया। जब इस मामले को लेकर राजसमंद कलेक्टर डॉ. भंवरलाल से बात की गई तो उन्होंने जी मीडिया को बताया कि सरकार के सख्त निर्देश है कि किसी भी प्रकार की इललीगल माइनिंग ना हो। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच करवाई जाएगी और इस प्रकरण में जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Exit mobile version