Saturday, November 23

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

आज के आर्थिक युग में राह में पड़ी मिली धन राशि को वास्तविक मालिक का पता लगाकर उस तक सही सलामत पहुंचाना बहुत बड़ी बात है। आपको बता दें कि राजसमंद के 100 फिट रोड़ पर स्थित सरस्वती वाटिका के निकट रहने वाले चौथी कक्षा में पढ़ रहे 8 वर्षीय छात्र लवेश, 6 वर्षीय हर्ष और उसकी 4 वर्षीय बहन गौरी जब विद्यालय से घर लौट रहे थे तभी उनकी नजर जमीन पर पड़े हुए रुपयों पर पड़ी।

तीनों बच्चों ने रुपए समेटकर अपने घर ले आए और मां-पिता इसके बारे में बताया। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले कैलाश माली को घटना स्थल और घटना से अवगत कराते हुए 43,150 रुपए के बारे में बताया। बाद में कैलाश और जसू ने असली मालिक कमलेश लड्ढा का पता लगाकर 43,150 रू सौंपे। इस दौरान एडवोकेट लड्ढा ने बच्चों और परिवार वालों की ईमानदारी की प्रसंशा करते हुए तीनों बालकों को पुरुस्कृत किया।

Exit mobile version