Sunday, September 22

देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके में ज्वेलरी शॉप में करीब ढाई करोड रुपए की लूट के मामले में 1 साल बाद भी पुलिस खाली हाथ है। अब पीड़ित व्यापारी ने अपनी दुकान पर बड़ा होर्डिंग लगाकर अनोखे तरीके से पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ अपना विरोध जताया। उधर आज सर्राफा व्यापारियों की प्रस्तावित विरोध रैली से पहले ही पुलिस के अधिकारी रैली स्थल पर पहुंचे और मौके पर ही सर्राफा व्यापारियों से ज्ञापन ले लिया। लेकिन व्यापारी द्वारा अपनी दुकान पर लगाया बैनर नगर में चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त 2023 को कांकरोली पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित रूपम ज्वैलर्स से हथियारबंद बदमाश करीब ढाई करोड़ रुपए के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए थे।

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार भी किया था लेकिन अन्य आरोपी और सामान की पुलिस रिकवरी नहीं कर पाई है। इस घटना के विरोध में व्यापारी ने कई बार धरना प्रदर्शन और ज्ञापन भी दिए थे। घटना के 1 साल गुजरने के बाद व्यापारी ने अपनी दुकान के ऊपर एक बड़ा सा होर्डिंग लगाकर अनोखे तरीके से पुलिस की कार्यशैली का विरोध जताया और बैनर पर लिखा कि न्याय के लिए दर-दर भटकता व्यापारी, लुटेरे मस्त और सरकारेंं पस्त। इस घटना के विरोध में आज सर्राफा संघ का विरोध रैली कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन राजसमंद पुलिस उपाधीक्षक विवेक सिंह और कांकरोली थाना अधिकारी हनुवंत सिंह सोढ़ा रैली स्थल पर ही पहुंच गए और व्यापारियों से ज्ञापन लिया। एक साल बाद भी रिकवरी नहीं होने और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Exit mobile version