राजसमंद।
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले की गूंज आज राजसमंद जिला मुख्यालय पर भी सुनाई दी। रैगिंग के बाद बीमार हुए छात्र प्रथम व्यास के समर्थन में आज सर्व समाज और विप्र समाज ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल ने बताया कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में कुछ सीनियर छात्रों ने प्रथम व्यास नामक छात्र को 45 डिग्री टेंपरेचर में करीब 350 उठक बैठक लगवाई थी। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी किडनी और लीवर खराब हो गए। पीड़ित छात्र प्रथम का अहमदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और पीड़ित छात्र को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर आज राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम सर्व समाज और ब्राह्मण समाज में ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियो ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही इस मामले में न्याय नहीं दिलाया गया तो वह आगामी दिनों में उग्रआंदोलन करेंगे।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22