राजसमंद।
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले की गूंज आज राजसमंद जिला मुख्यालय पर भी सुनाई दी। रैगिंग के बाद बीमार हुए छात्र प्रथम व्यास के समर्थन में आज सर्व समाज और विप्र समाज ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल ने बताया कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में कुछ सीनियर छात्रों ने प्रथम व्यास नामक छात्र को 45 डिग्री टेंपरेचर में करीब 350 उठक बैठक लगवाई थी। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी किडनी और लीवर खराब हो गए। पीड़ित छात्र प्रथम का अहमदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और पीड़ित छात्र को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर आज राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम सर्व समाज और ब्राह्मण समाज में ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियो ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही इस मामले में न्याय नहीं दिलाया गया तो वह आगामी दिनों में उग्रआंदोलन करेंगे।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Friday, April 11