Saturday, April 19

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

जिले की आमेट नगर पालिका की लापरवाही अमरनाडा क्षेत्र के निवासियों पर भारी पड़ रही है। नगर पालिका द्वारा नाला निर्माण नहीं कराने से गांव का पानी इलाके में भर गया है और लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल भराव से सांप और अन्य जहरीले जीव उनके घरों में पहुंच रहे हैं, जिससे हर पल खतरा बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक अमरानाड़ा क्षेत्र में आमेट नगर पालिका द्वारा नाला निर्माण करवाया था जो पिछले दिनों टूट गया था। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन को कई बार इस नाला निर्माण करवाने के बारे में अवगत भी करवाया लेकिन हमेशा उन्हें बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव लेकर नाला निर्माण का आश्वासन दिया। लेकिन नाला निर्माण नहीं होने से गांव का पानी इलाके में जमा हो गया और लोगों के घर और मंदिर में पानी भर गया जिससे लोगों के घरों में अब दरारें पड़ गई है। जल भराव और नुकसान से परेशान लोग अब उपखंड कार्यालय पर धरने की चेतावनी दे रहे हैं।

Exit mobile version