Sunday, November 24

देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने जिला स्तरीय अधिकारियों की पहली बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले शिकायतों में आमजन को राहत पहुंचाना जरूरी है। कई अधिकारी पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण दर्ज कर रहे हैं लेकिन शिकायतकर्ताओं को राहत नहीं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि शिकायतों का संतुष्टीजनक समाधान किया जाए।

साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से ई फाइल का उपयोग करने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय के पीएमओ को निर्देश दिए की 15 दिवस के अंदर-अंदर आईएचएमएस सॉफ्टवेयर पर आवश्यक तकनीकी सुधार कर जांच रिपोर्ट सीधे मरीजों के मोबाइल तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। नगर परिषद को शहर की समुचित साफ सफाई के लिए प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नगर परिषद बताएं कि किस दिन किस कॉलोनी और किस सड़क की सफाई करेंगे। उन्होंने शनिवार को सभी कार्यालय में कर्मचारियों को स्वयं के स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।

राजस्व प्राप्ति की समीक्षा करते हुए काम राजस्व वाले विभागों को राजस्व सजन के नवाचार करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने समस्त बजट घोषणाओं की बारीकी से समीक्षा की और वस्तु स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से गांवों तक जाकर अपने विभाग संबंधित योजनाओं की समीक्षा करें और कार्यालयों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि आम जनता तक सरकारी सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए और इसमें कोई लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

Exit mobile version