Friday, April 11

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में प्रशासन की अपील के बावजूद वाहन चालक पानी के बहाव में वाहन उतार कर अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। उदयपुर केलवाड़ा रोड पर कुचौली बनोकडा के पास पानी का बहाव तेज होने से यहां सड़क पर बनी पुलिया पर एक फीट से ज्यादा पानी तेज रफ्तार में बह रहा है।

लेकिन वाहन चालक पानी के बहाव में भी अपने वाहन उतारकर जान जोखिम में डाल रहे हैं। हालांकि मना करने के बावजूद भी वाहन चालकों की लापरवाही देखकर इलाके में सड़क निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारियों ने सड़क परिवहन लगाकर वाहनों की आवाजाही बाधित कर दी।

Exit mobile version