देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज
प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आज अपने अल्प प्रवास पर राजसमंद जिले के नाथद्वारा पहुंची। यहां होटल मारुति नंदन में भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में महाराणा प्रताप से जुड़े स्थलों को विकसित करने के लिए प्रताप सर्किट योजना की शुरुआत की है। इसी सिलसिले में वह बैठक करने के लिए यहां पहुंची हैं।
राजसमंद और उदयपुर जिले में महाराणा प्रताप से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों से पर्यटकों को कैसे जोड़ा जाए, इसके बारे में विचार विमर्श किया गया है। वहीं भाजपा के सदस्यता अभियान पर बोलते हुए दीया कुमारी ने अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान से जुड़कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें। कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद दीया कुमारी प्रस्थान कर गई।