देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजसमंद जिले के उपली ओडन के झाड़ सादड़ी गांव निवासी 7 साल की बच्ची जोधपुर में चांदीपुरा वायरस से ग्रसित हो गई। जिसका जोधपुर एम्स में इलाज जारी है। ऐम्स जोधपुर से चांदीपुरा पॉजिटिव की सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम ने गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया और परिजनों की स्क्रीनिंग की।
राजसमंद सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि पीएचसी उपली ओडन के झाड़ सादड़ी गांव निवासी 7 साल की बच्ची के ऐम्स जोधपुर से चांदीपुरा पॉजिटिव की सूचना मिली। जिला स्तरीय रेपिड रेस्पांस टीम और सैक्टर स्तरीय रेपिड रेस्पॉस टीम ने गांव में पहुंच घर – घर सर्वे किया। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा गांव में घर – घर सर्वे किया गया। जहां कोई भी बुखार का रोगी और किसी भी तरह का मौसमी बिमारियों का रोगी नही पाया गया सभी पूरी तरह स्वस्थ पाये गये।
सीएमएचओ बिंदल ने बताया कि राजसमंद जिला टीम ने मरीज के घर पर संपर्क किया। जहां कोई नही मिला। आस – पड़ोस में संपर्क कर फोन पर परिजनो से संपर्क किया। जिन्होने बताया कि वे दो – तीन माह पहले मजदूरी के लिये जोधपूर गये थे। वहां एक कन्सट्रक्शन साईट पर निवासरत थे। जहां बच्ची की तबीयत खराब होने पर 21 जुलाई को एम्स जोधपुर में इलाज के लिये भर्ती करवाया।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Saturday, April 19