देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजसमंद जिले के उपली ओडन के झाड़ सादड़ी गांव निवासी 7 साल की बच्ची जोधपुर में चांदीपुरा वायरस से ग्रसित हो गई। जिसका जोधपुर एम्स में इलाज जारी है। ऐम्स जोधपुर से चांदीपुरा पॉजिटिव की सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम ने गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया और परिजनों की स्क्रीनिंग की।
राजसमंद सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि पीएचसी उपली ओडन के झाड़ सादड़ी गांव निवासी 7 साल की बच्ची के ऐम्स जोधपुर से चांदीपुरा पॉजिटिव की सूचना मिली। जिला स्तरीय रेपिड रेस्पांस टीम और सैक्टर स्तरीय रेपिड रेस्पॉस टीम ने गांव में पहुंच घर – घर सर्वे किया। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा गांव में घर – घर सर्वे किया गया। जहां कोई भी बुखार का रोगी और किसी भी तरह का मौसमी बिमारियों का रोगी नही पाया गया सभी पूरी तरह स्वस्थ पाये गये।
सीएमएचओ बिंदल ने बताया कि राजसमंद जिला टीम ने मरीज के घर पर संपर्क किया। जहां कोई नही मिला। आस – पड़ोस में संपर्क कर फोन पर परिजनो से संपर्क किया। जिन्होने बताया कि वे दो – तीन माह पहले मजदूरी के लिये जोधपूर गये थे। वहां एक कन्सट्रक्शन साईट पर निवासरत थे। जहां बच्ची की तबीयत खराब होने पर 21 जुलाई को एम्स जोधपुर में इलाज के लिये भर्ती करवाया।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Saturday, November 23