राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज
राजसमंद जिले में श्री पुष्टिमार्ग की तृतीय पीठ प्रन्यास श्री द्वारकाधीश मंदिर में आज नंद महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। साल में एक बार होने वाले दुर्लभ दर्शन करने के लिए देशभर से श्रद्धालु राजसमंद के कांकरोली पहुंचे। मंदिर में कृष्ण भक्तों ने नाच गाकर और छाक लुटाकर कृष्ण जन्मोत्सव का महोत्सव मनाया गया। बता दें कि आज भाद्रपद कृष्ण नवमीं को राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित श्री द्वारिकाधीश मंदिर में नंदोत्सव मनाया गया। इस मौके पर गोस्वामी संजीव बावा ने यशोदा मैया का वेश धारण किया, तो मंदिर के द्वितीय मुखिया गोविंद गोपाल सांचीहर नंद बाबा के वेश में सजे। गौशाला के मुखिया और ग्वाल बाल गोपी ग्वाल की भूमिका में तैयार हुए। द्वारकाधीश मंदिर कमल चौक में दही दूध पूजन की परंपरा का निर्वहन कर प्रभु श्री द्वारकाधीश को सोने के पालने में विराजित किया गया।
निज तिवारी में प्रभु का सोने का पालना सजाया गया। यहां प्रभु को श्रृंगार धारण करवा कर सोने के पालने में गोस्वामी परिवार द्वारा लाड लड़ाए गए। प्रभु के सम्मुख नाना प्रकार के खेल खिलौने भी रखे गए। जिनके द्वारा गोस्वामी परिवार प्रभु को रिजाते रहे। गोस्वामी परिवार द्वारा बालकृष्ण लाल जी की गादी जी से नंद बाबा को निज मंदिर में पधराने की रस्म का निर्वहन किया गया। नंद महोत्सव के मौके पर रतन चौक में गोस्वामी परिवार के सदस्यों, मंदिर के सेवादारों, ग्वाल बालों और भक्तों ने नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों के बीच जमकर नृत्य किया।
आज के इस महोत्सव में गोस्वामी परिवार द्वारा भक्तों को लड्डू ,मठडी, और पैसे लुटाए गए। पूरा मंदिर नगाड़ा ढोल की थाप से गूंजता रहा। कीर्तन कारों द्वारा बधाई के कीर्तनओं का गान किया। वही गोवर्धन चौक में द्वारकेश बंद की धुन पर भी भक्तों ने जमकर नृत्य कर अपनी खुशी जताई ।इन दर्शनों को करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे। मंदिर में प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा और पुलिस प्रशासन का पूरा अमला द्वारकाधीश मंदिर में मौजूद था। आपको बता दें कि पूरे देश में नंद उत्सव का महापर्व राजसमंद जिले के मंदिर में ही भव्य तरीके से मनाया जाता है। जिसे देखने और आस्था के सागर में सराबोर होने के लिए देश दुनिया से श्रद्धालु राजसमंद पहुंचते हैं और प्रभु की भक्ति में खुद को आत्मसात के भाव विभोर हो जाते हैं।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Saturday, November 23