देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज
राजसमंद जिले में निरंतर वर्षा होने से सभी जलाशयों में पानी की भरपूर आवक हुई है। इधर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जनजीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं और अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। बता दें कि 24 घंटे जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम संचालित है, जहां से सूचनाओं का समय पर संकलन किया जा रहा है। गुरुवार तक प्राप्त जल संसाधन विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार, जिले में 1 जून से अब तक 668 मिलीमीटर की औसत वर्षा हो चुकी है।
अब तक सर्वाधिक वर्षा देवगढ़ मापक केंद्र पर 938 मिलीमीटर एवं नाथद्वारा मापक केंद्र पर 773 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। जिले की नदियों-नालों में पानी पूरी वेग से बह रहा है। एक तरफ जहां प्रचुर मात्रा में पानी होना अच्छा संकेत है, वहीं आमजन को सतर्क रहने की हिदायत भी दी गई है। जिला प्रशासन की आमजन से यही अपील है कि अनावश्यक जलाशयों के पास न जाए एवं अपनी जान जोखिम में न डालें।