देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजसमंद के नाथद्वारा नगर की कनवा बस्ती स्थित एक आवासीय मकान को नगर पालिका द्वारा आधी रात में ध्वस्त करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। बता दें आधी रात में हुई बुलडोजर कार्रवाई अब गरमा चुकी है। इस कार्रवाई का कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध किया है। ऐसे में पालिकाध्यक्ष सहित कांग्रेसी नेताओं ने मौका मुआयना किया और कार्यवाही को गलत बताया है।
मौके पर पहुंचे कांग्रेसी नेताओं को पीड़ित ने पूरे घटनाक्रम को बताते हुए अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज भी पालिकाध्यक्ष को बताए। तो वहीं राजसमंद पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पालिका द्वारा केवल एक नोटिस देकर षड्यंत्र पूर्वक रात्रि में पूरा मकान तोड़ दिया गया जो ना सिर्फ नियमों के विरुद्ध है बल्कि पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित दिखाई पड़ता है।
उन्होंने कहा कि नगर में कई मकान अवैध रूप से निर्मित है लेकिन इस प्रकार से किसी के खिलाफ अब तक कार्यवाही नही हुई। हम पीड़ित परिवार के साथ है व पूरे प्रकरण को आगे तक ले जाकर कार्यवाही करवाई जाएगी। तो वहीं नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी ने भी कार्यवाही को गलत बताया व कहा है कि उन्हें अतिक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई और ना ही रात को होने वाली कार्यवाही की कोई सूचना दी गई। पालिकाध्यक्ष के नाते वे इस मुद्दे को आगे तक पहुचाएंगे व दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करवाएंगे।