Saturday, November 23

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले सहित बड़गांव क्षेत्र के गांवों की प्यास बुझाने वाला बाघेरी नाका ओवरफ्लो हो गया है। 

जिले में रिमझीम बारिश का दौर जारी है वहीं जिले के 259 गांवों में पेयजल सप्लाई करने वाला बागेरी नाका ओवरफ्लो होने से लोगों में खुशी की लहर है । 

कुल 32 फिट भराव क्षमता वाले बागेरी नाका में 311.68 एमसीएफटी  पानी जमा होता है । राजसमंद की लाइफ लाइन बाघेरी नाका से डेढ़ से पौने दो एमसीएफटी पानी प्रतिदिन 259 गांवों को पेयजल के रूप में दिया जाता है। 

प्रतिदिन 1 करोड़ 90 लाख लीटर 19 एमएलडी पानी से क्षत्रे के लोगों की प्यास बुझाने वाले बांध के भरने के बाद बनास नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है जो नाथद्वारा के नंदसमंद बांध में पहुँचेगा । 

आधा अगस्त बीत जाने के बाद भी बारिश नही होने से खाली पड़े बांधों से क्षेत्र लोगों के साथ ही प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई थी , वहीं पिछले दिन में इंद्रदेव की मेहरबानी से अब बागेरी के बाद नंदसमंद बांध ओर राजसमंद झील में भी पानी आने की आस जगी है ।

Exit mobile version