देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़
नाथद्वारा नगर के कनवा बस्ती स्थित एक आवासीय मकान को आधी रात में नाथद्वारा नगर पालिका द्वारा हटाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। बता दें कि पीड़ित परिवार के साथ सनाढय समाज व विप्र फाउंडेशन ने नाथद्वारा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में दोषी पालिकाकर्मियों को टर्मिनेट करने, पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने, प्रकरण में संलिप्त कार्मिकों की संपत्ति की जांच करने संबधी मांगे रखी गई।
विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भी पीड़ित परिवार के समर्थन में ज्ञापन देकर सात दिनों में कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक ने सभी समाजजन को अश्वशन देते हुए सात दिन में रिपोर्ट तैयार करवाकर कार्यवाही करने की बात कही है। आपको बता दें की गत गुरुवार देर रात्रि में नाथद्वारा नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के नाम पर तीन आवासीय मकान को पूरा घिरा दिया था, जिसके बाद से मामला बढ़ता जा रहा है।