Saturday, April 19

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले की आमेट थाना पुलिस ने अवैध लकड़ी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। अब पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग को सूचित कर दिया है। आमेट थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सरदारगढ़ घोसुंडी रोड पर एक ट्रैक्टर ट्राली को रुकवाया, जिसमें गीली लकडी भरी हुई थी।

ट्रैक्टर चालक गीली लकड़ी परिवहन के बारे में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर थाने पर खड़ा करवाया और अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग को सूचित कर दिया।

Exit mobile version