Saturday, November 23

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

जिला कलेक्ट्रेट पर आज सर्व हिंदू समाज के बैनर तले विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और देवगढ़ में मोहर्रम के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के नाम राजसमंद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने उपखंड और पुलिस प्रशासन पर दमनकारी नीति अपनाने का भी आरोप लगाया।

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुवे सर्व हिंदू समाज के लोग

ज्ञापन में बताया कि 17 जुलाई को मोहर्रम के दिन ताजिये के जुलूस के दौरान सूरज दरवाजा इलाके में करीब 25 फीट ऊपर लगे हुए बैनर को लेकर समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक विवाद खड़ा किया था। पुलिस प्रशासन में वहां मौजूद हिंदू संगठनों के पदाधिकारी को जबरन खदेड़ दिया। मंदिर बंद होने के बावजूद पुलिस ने मंदिर में घुसकर वहां लगे बैनर को दूर हटा दिया। जानकारी के अनुसार पिछले 17 सालों से देवगढ़ नगर में मोहर्रम के रास्ते की समस्या प्रमुखता से बनी हुई है। लेकिन प्रशासन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं कर पाया है।

Exit mobile version