Sunday, April 20

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजसमंद के आमेट समीप प्रसिद्ध ढेलाणा भेरुनाथ मंदिर प्रांगण मे भादवी छट जागरण पर्व पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा आस पास से श्रद्धालुओ की अपार भीड उमड़ी। मंदिर मिडिया प्रभारी भेरू लाल कुमावत ने बताया कि मन्दिर समिति सदस्यो ने सभी भक्तो को लाइन से दर्शन कराया श्रद्धालुओ ने मंदिर मे भेट चढ़ावा चढ़ाया।

अहमदाबाद गुजरात से पैदल चल कर पहुचा चान्दमल व गोविदपुरा पति पत्नि जोड़े से व रेलमगरा चोकडी से श्रद्धालु लोटता लोटता भैरुनाथ के दर्शन करने पहुंचे। जो भी भक्त श्रद्धा स्वरूप भेरुनाथ से मन्नत मांगते है, वह पूरी होती हैं तो वह मन्नते पहुंच पूरी करते हैं। इस दौरान लगभग 10 हजार से ज्यादा भक्तो ने पहुंच दर्शन किए।

Exit mobile version