देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र के सियाणा गांव में विद्युत विभाग और पंचायत की लापरवाही से युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार सियाणा गांव का रहने वाला युवक कमल खटीक अपने कार्य से मार्बल कटर पर जा रहा था कि इस दौरान करीब चार दिनों से विद्युत पोल के पास लटक रही विद्युत तार के चपेट में आया और करंट से उसकी मौत हो गई।
मृतक कमल खटीक के रिश्तेदार और प्रत्यक्षदर्शी अशोक ने बताया कि वह दुकान के यहां खड़ा हुआ था कि अचानक चिल्लाने की आवाज आई जिस पर वह बाहर निकाल कर देखा तो कमल विद्युत तार में लिपटा हुआ था इसके बाद वह और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजन का आरोप है कि करीब 4 दिनों से विद्युत खंभे के पास करंट दौड़ती यह तार लटक रही थी।
विद्युत विभाग और पंचायत को इसकी शिकायत की गई लेकिन तार को हटाया नहीं गया और आज एक निर्दोष की जान चली गई । 40 वर्षीय मृतक कमल कुमार खटीक की दो बेटियां और एक बेटा है जो अभी छोटे है। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। वही केलवा थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।