देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र के पबराना गांव में एक युवक ने वीडियो बनाकर और दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर अपने ससुराल के खेत पर फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची आमेट थाना पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पारडी सरपंच हीरालाल ने बताया कि देवगढ़ तहसील के कवास का गुड़ा गांव का निवासी प्रकाश सालवी पिछले करीब 6 महीने से अपने ससुराल पबराना में रह रहा था। जिसकी लाश आज ससुराल में खेत पर फंदे पर लटकी हुई मिली।
मरने से पहले प्रकाश ने करीब 2 पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो भी जारी किया। जिसमें सासु, साला और एक अन्य पर मारपीट करने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और कार्रवाई करने की मांग की है।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Saturday, April 19