Tuesday, November 26

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों में तोड़‌फोड़ के विरोध में राजसमंद शहर में सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर बुधवार को दोपहर तक राजसमंद शहर बंद रहा। शहरवासियों व व्यापारियों ने बंद का समर्थन किया।  दोपहर को ज्ञापन सौंपने के बाद बाजार खुल गए। सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर सुबह से ही शहर के विभिन्न व्यापार मंडलों ने स्वैच्छिक बंद रखा। सुबह 9 बजे से मुखर्जी चाैराहा के पास हिंदू समाज के हजारों लोग इकट्ठा होना शुरू हुए।

इसके बाद सभी भारत माता की जय व जय श्री राम के नारे लगाते हुए आक्राेश रैली मुखर्जी चाैराहा से प्रारंभ हुई जाे जेके माेड, कांकराेली चाैपाटी, पुराना बस स्टेंड, जलचक्की, किशाेरनगर मंडा हाेते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर महंत बिहारीदास व सर्व हिन्दू समाज की अगुवाई में एडीएम नरेश बुनकर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व मंदिरों में तोड़फोड़ को लेकर विरोध प्रकट किया। इस दौरान संत महात्माओं ,विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी जाति बिरादरियों के सभी हिंदू समाज के समस्त लोगों ने भाग लिया।

तीन थानों का जाब्ता रहा तैनात:-
राजसमंद बंद के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस का माकूल बंदोबस्त रहा। बंद को देखते हुए जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात किया। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी शहर का दौरा कर स्थिति का जायजा लेते रहे। इस दौरान राजसमंद डीएसपी विवेकसिंह, कांकराेली थानाधिकारी हनुवंतसिंह, राजनगर थानाधिकारी रमेश मीणा, महिला थानाधिकारी संगीता बंजारा सहित आरएसी व एमबीसी का पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

Exit mobile version