Friday, April 18

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले के नाथद्वारा में लंबे समय से पेंथर का आतंक व्याप्त था वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने के प्रयास किए लेकिन पैंथर पिंजरे में नहीं आया। ऐसे में 2 अगस्त को वन विभाग ने 2 स्थानों पर पिंजरा लगाया और काफी प्रयासो के बाद सोमवार को पेंथर पिंजरे में कैद हो गया।

रेंजर देवेंद्र पुरोहित ने बताया कि एक होटल के पास लगे पिंजरे में लोगों ने हलचल की आवाज सुनी तो पिंजरे के पास में जाकर देखा तो पिजरे में पेंथर कैद हो गया था, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग से वनपाल व वनरक्षकों ने मौके पर पहुचे कर पेंथर के पिंजरे को गाड़ी में भरकर पीपरड़ा नर्सरी पहुँचाया, जहां पर पेंथर का इलाज करवाकर सुरक्षित जगह छोड़ दिया जाएगा। पुरोहित ने बताया कि पिंजरे में कैद हुआ पैंथर दो वर्ष का स्वस्थ्य नर है।

पिछले काफी समय से मीरा नगर, नाथूवास व सुखाड़िया नगर में पैंथर की मूवमेंट व शिकार करने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर पैंथर के ट्रेक एरिया में दो जगह पिंजरा लगाया गया जिसके बाद आज पैंथर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

Exit mobile version