Saturday, April 19

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजसमंद जिले की बाघाना पंचायत के खेरावडी गांव में खेत पर जा रहे मां बेटे पर पैंथर ने हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी मोहनलाल के अनुसार सुबह करीब साढ़े पांच बजे विवाहिता लाजवंता और उसका बेटा मंजीत खेत पर जा रहे थे। अचानक रास्ते में पैंथर ने हमला कर दिया। जिससे लाजवंता को सिर में छह टांंके और पैर में चोट आई, जबकि मंजीत को हाथ में चोट लगने से हाथ की हड्डी फेक्चर हो गई। घायलों को CHC देवगढ़ लाया गया। वहांं से रेफर कर अन्य अस्पताल में इलाज करवाया गया। 



Exit mobile version