Saturday, November 23

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजसमंद जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कभी तेज तो कभी धीरे बारिश का दौर जारी है। बता दें कि जिले में तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को बहाव वाले क्षेत्र पर नहीं जाने के लिए अपील की जा रही है लेकिन फिर भी कई लोग बहाव वाले क्षेत्र में पहुंच जाते हैं। बता दें कि राजसमंद के देवगढ़ में आज तेज बारिश का दौर जारी है। इस तेज बारिश के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बता दें की पुलिया पार करने के दौरान एक कार पानी में बह गई। कार में कुल चार लोग सवार थे।

बता दे कि सूचना पर देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान देवगढ़ थानाधिकारी अनिल बिश्नोई की टीम ने सभी को रस्सी की मदद से एक-एक बाहर निकाला और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। तो वहीं देवगढ़ थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने लोगों से अपील की है कि बारिश का दौर जारी है ऐसे में नदी नाले उफान पर है तो तेज बहाव वाले क्षेत्र पर आने से सभी बचे। आपको बता दें कि देवगढ़ एसएचओ अनिल बिश्नोई, एसआई प्रताप सिंह, एएसआई शांतिलाल, मोतीलाल, विक्रम, मुकेश, रामस्वरूप और रामकिशोर की वजह से इन चार लोगों की जान बच पाई।

Exit mobile version