Saturday, April 19

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

नाथद्वारा में गुरुवार को यात्रियों से भरी बस घाट सेक्शन में फस गई व पलटते पलटते हुए बची। प्रत्यदर्शी ने बताया कि गणेश टेकरी से इमली नीचे की ओर जाने वाले घाट सेक्शन में दोपहर को एक बड़ी बस फस गई व पलटने से बच गई, ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा होने से टल गया। बस में करीब करीब 27 यात्री सवार थे।

बाहरी ड्राइवर होने के कारण उसे घाट सेक्शन की जानकारी नही थी ओर इस कारण वह बस को इस रास्ते पर ले आया, जबकि यह केवल हल्के वाहनों के लिए ही बना है। ऐसे में बस घाट सेक्शन में मुड़ नही पाई और बीच मे अटक गई। जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतरवाया व लोडर की सहायता से बस को नीचे लाया गया।

Exit mobile version