देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज
राजसमन्द जिले के रेलमगरा उपखण्ड मुख्यालय पर समाज कल्याण छात्रावास मेला ग्राउंड में पंचायत द्वारा पुराने मंच को तोड़कर नया निर्माण करवाने का टेंडर हुआ। ठेकेदार द्वारा बीम बनवाने के लिए विधानसभा चुनाव के समय में यह कार्य होना शुरू हुआ था लेकिन अप्रिय कारणों से बीम के लिए खुदवाए गए गड्ढे जिनकी गहराई लगभग 10 फुट है जिनमे वर्षा का पानी भरा हुआ है। उसमे आज एक 7 वर्ष का लड़का खेलते समय पानी से भरे खड्डे में गिर गया।
बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास में खेल रहे लड़के आए और लकड़ी तोड़ तोड़ कर पेड़ पौधों की उसे उसे बच्चों को बचाया गया। गलती से वहां कोई नहीं होता तो उसे बच्चे की आज जान चली जाती। गड्ढे में गिरने वाला बच्चा का नाम चिराग है जो कि ननिहाल में अपने नाना नानी और मामा मामी से मिलने के लिए आया हुआ था। ग्राम पंचायत में मोहल्ले वासियों ने कई बार इस मामले को लेकर अवगत कराया फोन पर एवं ग्राम पंचायत पर जाकर मौखिक लेकिन पंचायत द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। अगर कार्य नहीं चल रहा है तो उक्त खड्डा को भरवा कर इस प्रकार की जो जान जाने का खतरा बना है उन खड्डे को वापस भरवाया जाए।