Monday, November 25

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजसमंद जिले के आमेट उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भादला में चल रही 33 वीं जिला स्तरीय  17 और 19 वर्ष छात्र – छात्रा सेपक टकरा प्रतियोगिता  संपन्न हुई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लांबोडी टीम का गांव पहुंचने पर ग्रामीण ने भव्य स्वागत किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में कुंभलगढ़ के पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार और सीबीईओ नरेंद्र सिंह चुंडावत अतिथि के रूप में मौजूद थे। प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान लाम्बोडी, द्वितीय स्थान भादला, तृतीय स्थान सनवाड ने प्राप्त किया ।

19 वर्ग छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान भादला ,द्वितीय स्थान सनवाड, तृतीय स्थान चौकड़ी ने प्राप्त किया । इसी तरह  17 वर्ष  छात्र में प्रथम स्थान बाल निकेतन गांधी सेवा सदन कांकरोली ,द्वितीय स्थान सनवाड और तृतीय स्थान चौकड़ी ने प्राप्त किया । 19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम स्थान सनवाड, द्वितीय स्थान लाम्बोडी, तृतीय स्थान भादला में प्राप्त किया। बेस्ट प्लेयर के रूप में ध्रुव प्रताप सिंह गांधी सेवा सदन ,अर्जुन भील सनवाड, टीना बंजारा लाम्बोडी, और खुशी गुर्जर भादला को बेस्ट प्लेयर के रूप में सम्मानित किया। समस्त विजेता उपविजेता और तृतीय स्थान के खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और कप देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम के लांबोडी गांव पहुंचने पर खिलाड़ियों और दल प्रभारियों को चौपहिया वाहन में बिठाकर डीजे के साथ गांव मे घुमाया गया।



Exit mobile version