देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज
राजसमंद जिले में दो सरकारी कर्मचारियों ने ईमानदारी का परिचय दिया है। इन दोनों कर्मचारियों की ईमानदारी की चर्चा अब पूरे जिले में हो रही है। बता दें कि इनमें से एक कर्मचारी को बस की सीट पर रखा हुआ एक बैग मिलता है जिसके बारे में वह अपने अन्य साथी को बताता है। फिर दोनों कर्मचारी इस बैग को खोलकर देखते हैं। बैग में लाखों रूपए के सोने के आभूषण और कुछ नगदी मिलती है। ऐसे में लाखों रूपए का माल मिलने के बाद भी इन दोनों कर्मचारियों का ईमान नहीं डगमगाया और ईमानदारी का परिचय दिया। ईमानदारी का परिचय देते हुए अपने डिपो को सूचित किया जिसके बाद बैग में रखे दस्तावेजों के जरिए महिला यात्री से संपर्क किया और ससम्मान बैग को लौटाया।
बता दें कि पिपली नगर निवासी डाली देवी चौहान देवगढ़ से 17 तारीख को उदयपुर के लिए राजसमन्द डिपो की बस में चढ़ती है। इस दौरान वह अपना बैग रोडवेज की बस में ही भूल जाती हैं। जिसके बाद राजसमंद रोडवेज डिपो की बस में चालक राधेश्याम और परिचालक रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने 18 तारीख को महिला यात्री से संपर्क किया और बैग के बारे में पूछा। जिसके बाद आज यानि 20 तारीख को राजसमंद के राजनगर बस स्टैंड पर राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ व उनके कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में चालक राधेश्याम और परिचालक रामेश्वर प्रसाद चौधरी बैग को महिला यात्री की बेटी को लौटाया और चालक परिचाल का सम्मान किया गया। इसके बाद महिला यात्री की बेटी ज्योत्सना ने रोडवेज डिपो और दोनों कर्मचारियों का आभार जताया। तो वहीं इस दौरान राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी ने भी इन दोनों सरकारी कर्मचारियों का सम्मान किया और इनकी ईमानारी की जमकर तारीफ की।