Sunday, September 22

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले के डिप्टी खेड़ा गांव में मिले संदिग्ध घी की जांच रिपोर्ट आखिर 21 दिन बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मिली। रिपोर्ट में सैम्पल अनसेफ और सब स्टैण्डर्ड के पाए गए हैं। ऐसे में विभाग की ओर से अब राजनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी जाएगी। इसके साथ ही एक माह बाद विभाग की ओर से न्यायालय में आरोपी के खिलाफ वाद दायर किया जाएगा।

डीएसटी टीम की सूचना पर 12 जून को राजनगर थाना पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिप्टी खेड़ा स्थित कालूलाल के घर पर दबिश देकर 1263 लीटर संदिग्ध घी जब्त किया था। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संदिग्ध घी के सैम्पल लेकर 15 जुलाई को जांच के लिए उदयपुर भेजे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक यादव ने बताया कि रिपोर्ट में सैम्पलो के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक या अनसेफ और सब स्टैर्ल्ड का माना गया है। ऐसे में अब विभाग की ओर से जांच रिपोर्ट राजनगर थाना पुलिस को उपलब्ध कराई जाएगी। इस पर पुलिस अपने स्तर पर मामले को दर्ज कर जांच शुरू करेगी।


Exit mobile version