Saturday, September 21

देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़

नाथद्वारा शहर की पेयजल की लाइफ लाइन नंदसमंद बांध अब लबालब होने को है, जिसका गेज गुरुवार को 31 फीट के करीब पहुंच गया ऐसे में इसके आज यानी शुक्रवार को कभी भी छलकने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि इस बांध की कुल 32 फीट की भराव क्षमता है। वहीं अब भी बांध में पानी की आवक बराबर जारी है। तो वहीं राजसमंद झील तक पानी पहुंचाने वाली खारी फीडर को भी जल्द खोला जा सकता है। इससे झील में पानी की आवाज बढ़ेगी।

बता दें कि जिले में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। इसके कारण जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। वहीं बाघेरी का नाका छलकने पर इसका पानी नंदसमन्द में पहुंचता है। इसके छलकने पर खारी फीडर को खोला जाता है। इससे राजसमंद झील में पानी की आवक होती है। बता दें कि वहीं खारी फीडर को खोलने पर लगभग 7 से 9 घंटे में राजसमंद झील में पानी पहुंचता है।

Exit mobile version