Friday, April 4

जयपुर.बीकानेर, राजस्थान प्लस न्यूज।

गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का ठहराव गोगामेडी स्टेशन पर दिया जा रहा है। ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 05636, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन  21, 28 अगस्त और 04 व 11 सितंबर को गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी।

यह ट्रेन गोगामेडी स्टेशन पर 11.01  बजे आएगी और 11.03 बजे  प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05635, श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल 25 अगस्त, 01, 08 और 15 सितंबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोगामेडी स्टेशन पर 4.45 बजे आगमन और 04.47 बजे प्रस्थान करेगी।

Exit mobile version