जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों में कोच की संरचना बदली जा रही है। इन ट्रेनों में थर्ड एसी के स्थान पर साधारण श्रेणी कोच लगाए जा रहे हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 16312/16311, कोचुवेली-श्रीगंगानगर ट्रेन में कोचुवेली से 7 दिसंबर से और श्रीगंगानगर से 10 दिसंबर से 1 थर्ड एसी के स्थान पर 1 साधारण श्रेणी कोच की बढोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में 2 सैकण्ड एसी, 4 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकोनोमी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पेट्रीकार व 2 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 कोच होगे।
इसी तरह ट्रेन संख्या 22674/22673, मन्नारगुडी-भगत की कोठी ट्रेन में मन्नारगुडी से 9 दिसंबर से और भगत की कोठी से 12 दिसंबर से 2 थर्ड एसी के स्थान पर 2 साधारण श्रेणी कोच की बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में 2 सैकण्ड एसी, 7 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 पॉवरकार कोच सहित कुल 22 कोच होगे।
ट्रेन संख्या 22663/22664, चैन्नई-जोधपुर में चैन्नई से 7 दिसंबर से एवं जोधपुर से 10 दिसंबर से 2 थर्ड एसी के स्थान पर 2 साधारण श्रेणी कोच की बढ़ोतरी की जा रही है।